Open Hours: Mon - Fri 8.00 am - 6.00 pm

भिक्षुक का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

भिक्षुक का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

भिक्षुको का स्वास्थ्य परीक्षण दो दिवसीय शिविर….

प्रदेश स्तर पर पहली बार *परंपरागत वन औषधि वैद्य संघ के ख्याति प्राप्त वैद्यों के द्वारा*

संगी मितान सेवा संस्थान सहयोगी संचालक संस्था के माध्यम से
*जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन जिला रायपुर के द्वारा संचालित *भिक्षु पुनर्वास केंद्र* में निवासरत 50 के करीब हितग्राहियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु 2 दिनों का 11 व 12 दिसंबर को शिविर लगाकर जांच व इलाज दिया जा रहा है।

  • छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्डछत्तीसगढ़ शासन रायपुर के विशेष सहयोग से।
    आज प्रथम दिवस में सभी हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके आवश्यकतानुसार मालिश दिया गया ।
    कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि माननीय सत्यनारायण शर्मा जी विधायक ग्रामीण क्षेत्र एवं माननीय प्रमोद दुबे जी सभापति नगर निगम रायपुर छत्तीसगढ़ जी उपस्थिति मे प्रथम दिवस आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से हितग्राहियों का इलाज किया गया।
    आंखों में दवाई डाल कर के सफाई की गई। नसों व जोड़ों के कड़े पन में लेप व तेल से मालिश कर नसों को शिथिल कर दर्द से आराम दिलाया गया। लकवा बवासीर पथरी ब्लड प्रेशर शुगर वात पित्त कफ मोतियाबिंद शरीर की कमजोरी आदि बीमारियों को जांच कर सभी को उनके अनुसार और सिद्धि प्रदाय की गई।
    इस शिविर में छत्तीसगढ़ आदिवासी अंचल से जुड़े प्रतिष्ठित 12 वैदद्य की उपस्थिति रही।
    जिनमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैदद्य निर्मल कुमार अवस्थी जी प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ ,अवधेश कश्यप जी, शुक्ला प्रसाद धुर्वे ,सुरेंद्र कुमार साहू, मोहन मरकाम, संतोष पटेल, जय नाथ मरकाम ,अजीत कोमरे ,सुश्री सरोजिनी गोयल, श्रीमती सावित्री साहू, डॉ अजीत पांडे , व नेमीशरण प्रधान, संस्था के सचिव श्री सुधीर सिसोदिया जी द्वारा अपनी विशेष सेवाएं दी गई। कल 12 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दूसरे दिन के शिविर का संचालन जारी रहेगा। स्थान:- शंकर नगर मोवा आश्रय स्थल रायपुर छत्तीसगढ़
    समय :-सुबह 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
Previous Shakun Amma

Leave Your Comment

934/A, Bajaj Colony, Sec- 1, Raipur- 492001 (Chhattisgarh) INDIA
Opening Hours:

Mon – Fri: 8:00 am – 6:00 pm

(Mamta Sharma)

Sangi Mitan Seva Sansthan (SMSS) © 2020. All Rights Reserved.